Breaking News

गोवा: समुद्र में डूब रहा था आर्मी अफसर, तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने इस तरह से बचाई जान

गोवा : गोवा में तेज हवाओं के चलते एक आर्मी अफसर समुद्र में डूब रहा था. भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने एयरलिफ्ट कर उनकी जान बचाई. जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स डूब रहा है और तटरक्षक बल हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे और उसकी जान बचा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुणे का रहने वाले आर्मी अफसर छुट्टियां मनाने के लिए गोवा आए थे. उनका पैर पत्थरों से फिसल गया था, जिसके कारण वो वो गोवा के काबो दा रामा फोर्ट के पास डूब गए. गोवा में तेज हवाओं के चलते एक आर्मी अफसर समुद्र में डूब रहा था. भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने एयरलिफ्ट कर उनकी जान बचाई. जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स डूब रहा है और तटरक्षक बल हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे और उसकी जान बचा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुणे का रहने वाले आर्मी अफसर छुट्टियां मनाने के लिए गोवा आए थे. उनका पैर पत्थरों से फिसल गया था, जिसके कारण वो वो गोवा के काबो दा रामा फोर्ट के पास डूब गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुणे का रहने वाले आर्मी अफसर छुट्टियां मनाने के लिए गोवा आए थे. उनका पैर पत्थरों से फिसल गया था, जिसके कारण वो वो गोवा के काबो दा रामा फोर्ट के पास डूब गए.

Loading...

Check Also

कल रात मैंने एक सपना देखा…मैं बना कांग्रेस अध्यक्ष : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पिछले कई दिनों से समाचार चैनलों, सोशल मीडिया और सुबह ...