Breaking News

ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में करेंगे कांग्रेस के हार की समीक्षा, पश्चिमी यूपी के नेताओं संग बैठक

नई दिल्ली: प्रियंका गांधी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में कांग्रेस के हार की समीक्षा करेंगे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस लेकर ज्योतिरादित्य लखनऊ में शुक्रवार को पश्चिमी क्षेत्र के नेताओं संग बैठक करेंगे, जिसमें हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा। इसमें पार्टी उम्मीदवारों, जिला-शहर अध्यक्षों, कोआर्डिनेटर आदि शामिल होंगे। इससे पहले, पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी 12 जून को अपनी मां सोनिया गांधी संग रायबरेली आईं थी। उन्होंने रायबरेली में जनता का आभार जताने के बाद पार्टी के नेताओं संग बैठक की थी। हार के कारणों को जानने के साथ उन्होंने यह घोषणा भी की थी कि पार्टी बिना किसी संगठन के विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कार्यकताओं से चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने को भी कहा था। अपने ही गढ़ में कांग्रेस की जमीन खिसक रही है। लोकसभा चुनाव में रायबरेली संसदीय सीट पर जीत का अंतर कम हो गया तो अमेठी में राहुल गांधी चुनाव हार गये। समीक्षा बैठक में भाग लेने आईं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने इसे गंभीरता से लिया और खुले मंच से अपने इरादे भी जाहिर कर दिए कि अब अरसे से पार्टी में पल रहे विभीषणों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जिस तरह उन्होंने तल्ख जुबानी की, उससे जाहिर है कि आने वाले समय में संगठन में बड़े बदलाव तय हैं। पार्टी अब फोटो खिंचाने वालों को नहीं काम करने वालों को तरजीह देगी। यही संकेत देकर प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गुरुवार को दिल्ली चली गईं।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...