Breaking News

भारत में सस्ते हुए Oppo के दो स्मार्टफोन्स, नई कीमत 7,990 रुपये से शुरू

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo के A-सीरीज के दो स्मार्टफोन की कीमतों में भारत में बदलाव किया गया है. Oppo A1k के अकेले 2GB रैम मॉडल में 500 रुपये तक कीमत घटी है, तो वहीं Oppo A5s के 2GB और 3GB रैम मॉडलों की कीमतों में 1,000 रुपये तक कटौती की गई है. नई कीमतों में स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर देखा जा सकता है. हफ्ते भर पहले कंपनी ने Oppo F11 Pro के 64GB वेरिएंट और Oppo A5 के 64GB में भी कटौती की थी. Oppo A1k की बात करें तो इसके अकेले 2GB रैम वेरिएंट की कीमत अब पुराने 8,490 रुपये की तुलना में घटाकर 7,990 रुपये कर दी गई है. वहीं Oppo A5s के 2GB रैम मॉडल की कीमत 9,990 रुपये से घटाकर 8,990 रुपये कर दी गई है. इसी तरह अब इस स्मार्टफोन के 3GB रैम मॉडल की कीमत 10,990 रुपये से घटकर 9,990 रुपये तक हो गई है. इन दोनों फोन्स की कीमतों में ये पहली कटौती है. नई कीमतों में इन स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Oppo A1k के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को अप्रैल के अंत में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.1-इंच LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, 2GB रैम, 8MP प्राइमरी कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है.

Oppo A5s के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन भी अप्रैल के ही महीने में ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया था. इसमें 6.2-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 4GB तक रैम, डुअल रियर कैमरा (13MP + 2MP), 8MP सेल्फी कैमरा, 64GB स्टोरेज और 4,230mAh की बैटरी मिलती है.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...