Breaking News

आज भारत में लॉन्च हो रहा Xiaomi Redmi Note 7s का नया स्मार्टफोन, ये होगा खास

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi आज भारत में Redmi Note 7s लॉन्च कर रही है. ये सॉफ्ट लॉन्च है और कंपनी ने इसके लिए कोई लॉन्च इवेंट आयोजित नहीं किया है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. दोपहर से लॉन्च शुरू होगा. आप Mi.com पर इस लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें हम आपको लॉन्च की सभी बड़ी बातें बताएंगे. Redmi Note 7s में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा ये आपको पहले से ही पता है. टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है. इसका रेड वेरिएंट आएगा ये भी तय है और इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि Redmi Note 7s को कंपनी Note 7 Pro और Note 7 के मिड में रखेगी और इसकी कीमत भी इसी हिसाब से तय की जाएगी.

इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जेगा. रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 7 Pro का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 7 के चीनी वेरिएंट जैसा ही होगा. Redmi Note 7 के चीनी वेरिएंट की बात करें तो इसमें Samsung ISOCELL GM1 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. हालांकि सोनी वाले सेंसर को बेहतर बताया जाता है जो भारत में पहले Redmi Note 7 pro के साथ लॉन्च किया जा चुका है. Redmi Note 7s की कीमत क्या होगा फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन यह भी सच है कि इसकी कीमत ही इसे गेम चेंजर बना सकती है. क्योंकि कस्टमर्स के पास पहले से ही इस सेग्मेंट में शाओमी के दूसरे नए स्मार्टफोन्स के ऑप्शन्स पहले से ही मौजूद हैं.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...