Breaking News

चाचा नेहरू अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में आग लगने से मची अफरातफरी, दूसरे वार्ड में शिफ्ट किए मरीज

दिल्ली: गीता कालोनी स्थित चाचा नेहरू अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में बृहस्पतिवार शाम आग लग गई। पहली मंजिल पर धुआं फैलने के कारण चारों ओर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में मरीजों को दूसरी मंजिलों के वार्डों में शिफ्ट किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं। करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्वाइन फ्लू वार्ड में कुछ बैड और सामान जला है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वार्ड में बने बिजली के बोर्ड में स्पार्किंग के कारण आग लगी। पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 6.45 बजे दमकल विभाग और पुलिस को सूचना मिली कि गीता कालोनी स्थित चाचा नेहरू अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में आग लगी है।

स्वाइन फ्लू वार्ड अस्पताल की पहली मंजिल पर था। हादसे के समय वार्ड में कई मरीज थे। इधर, आग लगते ही पहली मंजिल पर धुआं भर गया। मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया। आग से पूरे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब 7.15 बजे आग को पूरी तरह बुझा लिया। मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वार्ड के अंदर बिजली के बोर्ड से निकली चिंगारी से कुछ सामान में आग लगी थी, जिसके बाद एक बैड उसकी चपेट में आया और बाद में आग फैल गई। शुरूआत में अस्पताल प्रशासन ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। गीता कालोनी थाना पुलिस सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...