Breaking News

रोटेटिंग कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Asus ZenFone 6, जानें कीमत और बाकी खूबियां

Asus ZenFone 6 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को स्पेन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया. ये कंपनी के पिछले ZenFone 5Z का ही अपग्रेडेड वर्जन है. ZenFone 6 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें रोटेटिंग कैमरा दिया गया है. कंपनी ने बेजल्स कम करने और ऑल-स्क्रीन फ्रंट पैनल बनाने के लिए फ्लिप कैमरा को इसमें पेश किया है. इस फोन में डु्अल कैमरा सेटअप है और ये रोटेट होकर सेल्फी के भी काम आता है. इसी तरह का स्मार्टफोन पिछले महीने सैमसंग ने भी पेश किया था. Asus ZenFone 6 को 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: EUR 499 (लगभग 39,100 रुपये), EUR 559 (लगभग 43,800 रुपये) और EUR 599 (लगभग 47,000 रुपये) रखी गई है. फिलहाल ये जानकारी नहीं दी गई है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और ट्विलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Asus ZenFone 6 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Android Pie बेस्ड Zen UI 6 पर चलता है और इसमें Android Q और Android R का भी सपोर्ट मिलेगा. इस फोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) IPS स्क्रीन दी गई है. इसमें 8GB रैम और Adreno 640 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, डुअल LED फ्लैश और 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. Asus ने इस स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है. साथ ही इसमें डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं. यहां 3.5mm ऑडियो जैक भी ग्राहकों को मिलेगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB (UFS 2.1) की है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए यहां USB Type-C, NFC, Wi-Fi 802.11ac (Wi-Fi 5), ब्लूटूथ 5.0 और GPS का सपोर्ट दिया गया है.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...