Breaking News

NIOS D El Ed Result 2019: 22 मई को घोषित होगा रिजल्ट, परीक्षा न दे पाने वाले शिक्षकों को मिलेगा दोबारा मौका

NIOS D El Ed Result 2019 : देशभर के सरकारी और निजी स्कूलों मैं प्राथमिक और उच्च-प्राथमिक स्तर की कक्षाओं मैं पढ़ाने वाले कुल करीब 15 लाख अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शुरू किए गए केंद्रीय एचआरडी मंत्रालय के डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कार्यक्रम का रिजल्ट आगामी 22 मई को एनआईओएस द्वारा घोषित किया जाएगा। इसमें असफल रहने वाले, किसी अन्य कारण की वजह से परीक्षा न दे पाने वाले शिक्षकों को एक बार फिर से यह परीक्षा देने का मौका मिलेगा। लेकिन अगर वो फिर भी सफल नहीं हुए तो उनकी नौकरी चली जाएगी। डीएलएड की परीक्षा देश मैं कुल करीब 12 लाख 11 हजार 64 शिक्षकों ने दी है।

इसमें राजधानी दिल्ली से 301 अप्रशिक्षित शिक्षक इस परीक्षा मैं बैठे थे। बाकी राज्यों मैं हरियाणा से 2 हजार 647, पंजाब से 7 हजार 590, हिमाचल प्रदेश से 6 हजार 74, छतीसगढ़ से 50 हजार 305, मध्य प्रदेश से एक लाख 51 हजार 791 अप्रशिक्षित शिक्षकों ने यह परीक्षा दी है। दो साल का यह डिप्लोमा कार्यक्रम था। जिसकी शुरुवात केंद्र ने 2017 में संसद मैं आरटीई कानून मैं संशोधन के साथ की थी। तब केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा था कि जो अप्रशिक्षित शिक्षक 2019 तक इस कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षित नहीं होंगे। उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। क्यूंकि आरटीई कानून लागू होने के बाद किसी भी अप्रशिक्षित शिक्षक को स्कूल मैं पढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Loading...

Check Also

अग्नि शमन वीरों के बलिदान को भुला नहीं पायेगा देश, मुम्बई की घटना को याद कर दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कन्नौज सूर्योदय भारत समाचार सेवा, तिर्वा / छिबरामऊ / कन्नौज : आजादी से पहले मुम्बई ...