Breaking News

GSEB Results 2019: जारी हुए 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के नतीजे, इस तरह से करें चेक

GSEB 12th Science Results 2019: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने कक्षा 12 के विज्ञान संकाय के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने ऐलान किया था कि नतीजे सुबह आठ बजे जारी किए जाएंगे, लेकिन गुजरात बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी जल्दी ही 12वीं के नतीजे जारी कर दिए. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर देखे जा सकते हैं. GUJCET 2019 का एग्जाम देने वाले छात्रों के नतीजे भी आज जारी किए जा सकते हैं. गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के नतीजों की बुकलेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकलेट जारी की जाएगी.GSEB 12th Result 2019: ऐसे करें नतीजे चेक-
– सबसे पहले गुजरात बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं.
– वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया गया है.
– वहां पर सीट कॉड सलेक्ट करें.
– इसके बाद आपको छह अंकों वाला सीट नंबर डालना होगा.
– सीट नंबर डालने के बाद सब्मिट करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
– अपने रिजल्ट की कॉपी को सेव करके प्रिंट आउट निकाल लें.
वेबसाइट पर ना केवल आपको अपने नतीजे दिखेंगे, बल्कि आप अपनी मार्कशीट भी देख सकते हैं. इसमें आपको पर्सेन्टाइल, साइंस पर्सेन्टाइल, थ्यॉरी पर्सेन्टाइल, हर विषय के नंबर देखने को मिलेंगे. साल 2018 में 1.35 लाख छात्रों ने विज्ञान संकाय के लिए एग्जाम दिया था. विज्ञान संकाय में करीब 55 हजार छात्र मैथ ग्रुप से थे, जबकि करीब 76 हजार से ज्यादा छात्र बायोलॉजी ग्रुप के थे. 2018 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.99 फीसदी रहा था.

Loading...

Check Also

अग्नि शमन वीरों के बलिदान को भुला नहीं पायेगा देश, मुम्बई की घटना को याद कर दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कन्नौज सूर्योदय भारत समाचार सेवा, तिर्वा / छिबरामऊ / कन्नौज : आजादी से पहले मुम्बई ...