Breaking News

सऊदी अरब में अल्पसंख्यकों का नरसंहार जारी है और दुनिया चुप हैः कल्बे जव्वाद

लखनऊ। सऊदी अरब में जिस तरह से सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों का नरसंहार किया जा रहा है, हम उसकी कडी निंदा करते है, सऊदी अरब के अत्याचार और आतंकवाद को दुनिया गंभीरता से नही ले रही है यह निंदनीय है, इस जुल्म एवं अत्याचार के खिलाफ सऊदी अरब का वैश्विक बहिष्कार होना चाहिए। मजलिसे उलेमा-ए-हिंद के महासचिव, इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने आज अपने एक बयान में यह विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि “सऊदी अरब में अल्पसंख्यकों को मूल अधिकार भी नही मिल रहे हैं, उन्हें हमेशा दबाया और कुचला गया है, अभी 37 शियां का कत्ल हुआ है जिसमें एक प्रमुख शिया विद्वान शैख मोहम्मद अल-एतिया बिन अब्द उल-गनी भी शामिल हैं।

मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने सऊदी अरब की क्रूरता और आतंकवाद का वर्णन करते हुए कहा कि पहले भी सऊदी अरब में शियों का नरसंहार किया गया है, आयातुल्लाह शेख बाकिर-उल-निम्र को क्रूर तरीके से शहीद कर दिया गया था। यह दुखद है कि उन्के कातिलों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। दुनिया आतंकवाद को खत्म करना चाहती है, लेकिन सऊदी अरब दुनिया की नजरों के सामने आतंकवाद को लगातार बढ़ावा दे रहा है और दुनिया चुप है। मजलिसे उलेमा-ए-हिंद के सभी सदस्यों ने सऊदी अरब के इस क्रूर और जालिमाना कदम की कड़ी निंदा की और इस नरसंहार की जाँच के लिए संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से जाँच और कड़ी कार्यवाही की माँग की है।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...