Breaking News

उत्तराखंडःपहाड़ी जिलों में बरस सकते हैं बादल, अन्य इलाकों में हल्के छाये रहेंगे बादल

देहरादून: प्रदेश के पांच पहाड़ी जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य इलाकों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश की संभावना बेहद कम है। राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में भी हल्के बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी दून में रात के तापमान में मंगलवार को करीब साढ़े पांच डिग्री की कमी आई। इसके चलते सोमवार की तुलना में रात को काफी ठंड रही। सोमवार को दिन में बारिश के बावजूद सोमवार रात का तापमान करीब 20 डिग्री था। मंगलवार को यह घटकर 14.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि दिन में धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान में ढाई डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को बारिश के बाद दून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जो मंगलवार को 31.6 डिग्री तक पहुंच गया। 12 से 14 अप्रैल के बीच हल्द्वानी और नैनीताल में हवा के साथ बारिश की संभावना है। 13 और 14 अप्रैल को ऊधमसिंह नगर में आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

Loading...

Check Also

देश में 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव – 2024, मतगणना 4 जून को होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव – ...