Breaking News

BTSC ने जूनियर इंजीनियर के 6379 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

इंजीनियरिंग स्ट्रीम में जूनियर इंजीनियर के  पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी लेनी होगी. बता दें, बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 6379 पदों पर भर्ती निकाली है. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.
कब है आवेदन करने की आखिरी तारीख
6379 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
क्या चाहिए योग्यता
बीटीसीएस बिहार जूनियर इंजीनियर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो.भर्ती की संख्या
कुल 6379 पदों पर भर्ती होने वाली है. यहां जानें- हर विभाग में कितने पद खाली है.
1. योजना और विकास विभाग — सिविल —- 1298
2. नगर विकास और आवास विभाग — सिविल — 49
3 ग्रामीण कार्य विभाग — सिविल– 768
4 लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग — सिविल — 457 और मैकेनिकल – 34
5- भवन निर्माण विभाग — मैकेनिकल – 15 और इलेक्ट्रिकल– 106, सिविल — 310
6- जल संसाधन विभाग — सिविल — 2123 और मैकेनिकल – 237 और इलेक्ट्रिकल– 26
7- सड़क निर्माण विभाग — सिविल — 463
8. लघु जल संसाधन विभाग — सिविल — 347 और मैकेनिकल– 146
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
जनरल उम्मीवारों के लिए 200 रुपये फीस है और SC उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये फीस है.
BTSC भर्ती 2019:  कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in और btsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- “apply for JE recruitment” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3-  “Apply online” पर क्लिक करें.
स्टेप 4- नया पेज खुलेगा. मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 5- अब  ‘APPLY’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6- मांगी गई सभी जानकारियां भरकर सबमिट करें. फिर भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Loading...

Check Also

अग्निशमन स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इटावा सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : अग्निशमन स्मृति दिवस एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह के ...