Breaking News

अब तो हर दिन हमें अपने जवानों के शहीद होने की खबर मिलती है: अखिलेश यादव

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। इसी के तहत सेना ने रविवार देर रात दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा, जहां अब तक मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कामरान उर्फ गाजी और एक स्थानीय आतंकी हिलाल अहमद ढेर हो गया है। हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत 4 जवान भी शहीद हुए हैं। पुलवामा में आज शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने ट्विटर पर लिखा कि तीन दिन के बाद आखिर कब तक शोक की अवधि बढ़ती रहेगी? हर दिन हमें अपने जवानों के शहीद होने की खबर मिलती है। क्यों सरकार इंतजार कर रही है, आखिर क्यों दर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हर दिन हमें अपने जवानों के शहीद होने की खबर मिलती है, जबकि भाजपा नेता मुस्कुराते हुए उनके अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं। बता दें कि उन्नाव से बीजेपी सासंद साक्षी महाराज का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फोटो पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद की अंतिम यात्रा की बताई जा रही है। इसमें बीजेपी सासंद साक्षी महाराज शहीद के अंतिम यात्रा के दौरान हंसते हुए दिख रहे हैं।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...