Breaking News

बैनियन ट्री स्कूल फैमिली फन डे का आयोजन

संवाददाता, लखनऊ। बैनियन ट्री स्कूल, विकास खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के स्कूल परिसर मे रविवार (17.2.2019) को छोटे बच्चों के लिए एक भव्य मेला-फैमिली फन डे का आयोजन किया गया। डा0 नायला रूष्दी, निदेषक आई.आई.एल.एम., लखनऊ इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। शमा शर्मा, हेड मिस्ट्रेस ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और उन्हे बैनियन ट्री स्कूल मे छोटे बच्चों को पढ़ाने की विधि के बारे मे बताया। फैमिली फन डे में 6 साल तक के बच्चों के लिए फूड स्टाॅल, गेम स्टाॅल थे। इसके अलावा बच्चों के लिए हाॅर्स राइडिंग, टाॅय कार, टाॅय बाइक, टाॅय ट्रेन और टाॅय एयरप्लेन और कई अन्य आमोद-प्रमोद की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

बच्चों द्वारा बनाई गई कला और षिल्प प्रदर्षिनी का भी आयोजन किया गया।

120 से अधिक परिवारों ने अपने छोटे बच्चों के साथ स्कूल का भ्रमण किया। बच्चों ने विभिन्न मजेदार खेलों के साथ-साथ स्वादिष्ट एवं पोषक खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठाया। घोड़े की सवारी मेले का प्रमुख आकर्षण रहा।

फैमिली फन डे में भाग लेने वाले सभी माता-पिता बहुत खुश थे और स्कूल द्वारा छोटे बच्चों के लिए आयोजित इस फैमिली फन डे के आयोजन की सराहना की।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...