Breaking News

भारत में लॉन्च हुई 2019 Toyota Camry Hybrid, जानिेए इसकी कीमत से लेकर फीचर

जापान की दिग्गज कार निर्मता कंपनी Toyota ने अपनी सबसे बेस्ट कार Toyota Camry Hybrid को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कई खास फीचर दिए है और साथ ही इस कार के नई जेनेरेशन को पेश किया है। ग्लोबल लेवल पर यह कार टोयोटा की कैमरी का एडिशन का 8वीं जेनेरेशन है और देश में यह कार लग्जरी सेगमेंट में आती है। वहीं Toyota Camry के पुराने वर्जन ने भी भारत में धमाल मचाया है और लोगों ने भी इस कार को बहुत पसंद किया है। Toyota ने Camry Hybrid की शुरूआती कीमत 36.95 लाख रुपए रखी है। Camry के पेट्रोल वर्जन के मुकाबले दुनिया में इसका हाइब्रिड वर्जन तेजी से बिका है कंपनी की सेल में करीब 70 प्रतिशत Camry की हाइब्रिड वर्जन का था।

Toyota Camry Hybrid की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस कार में 2487 सीसी, 4 सिलेंडर हाईब्रिड इंजन दिया है, जो कि 5700 आरपीएम के साथ 176 बीएचपी और 3600 से 5200 आरपीएम पर 221 Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 118 बीएचपी के साथ 202 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इसमें 6 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन दिया है। बता दें कि नई Toyota Camry Hybrid सिर्फ एक ही हाईब्रिड कार है और यह कार Skoda Superb और Honda Accord Hybrid को कड़ी टक्कर दे सकती है। साथ ही Mercedes-Benz CLA और Audi A3 को भी टक्कर दे सकती है।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...