Breaking News

Airtel ने अपने कई प्लान्स में किए बदलाव, लॉन्च किया 289 रुपये वाला नया प्लान

भारती एयरटेल ने हाल फिलहाल में कई प्लान्स में बदलाव किया है. अब कंपनी ने 289 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का मुकाबला वोडाफोन के 279 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से है. एयरटेल का ये नया प्रीपेड प्लान एक ओपन मार्केट प्लान है जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और चेन्नई समेत दूसरे सर्किलों के लिए वैलिड है. हालांकि ये दिल्ली और बाकी मेट्रो सर्किलों में वैलिड नहीं है. नए 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB 2G/3G/4G डेटा और रोज 100 SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 48 दिनों की होगी. दूसरी तरफ वोडाफोन के 279 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4GB 3G/ 4G डेटा भी दिया जाता है. एयरटेल के नए 289 रुपये वाले प्लान का मुकाबला आइडिया के 295 रुपये वाले प्लान से भी है. एयरटेल के नए 289 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलेंगे.

वॉयस कॉलिंग को लेकर इस प्लान में कोई लिमिट नहीं होगी. कॉलिंग के अलावा इसमें 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB 2G/3G/4G डेटा और रोज 100 SMS भी मिलेगा. इस प्लान को किसी भी हैंडसेट में यूज किया जा सकता है.
आइडिया के 295 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग (प्रतिदिन 250 मिनट, प्रति हफ्ते 1000 मिनट), 5GB 2G/3G/4G डेटा और रोज 100 देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 42 दिनों की है. इन सबके अलावा जियो के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो कंपनी अपने प्लान में केवल 28 दिनों की वैलिडिटी देती है. लेकिन इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के फायदे के साथ दमदार रोज 3GB डेटा दिया जाता है. यानी जियो के प्लान में कुल 84GB डेटा पूरी वैलिडिटी के दौरान मिलता है. जोकि बाकी कंपनियों के प्लान से बेहतर है.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...