Breaking News

राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने सरकार को दी बड़ी राहत

नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए सरकार को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर दाखिल सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि राफेल डील को लेकर कोई संदेह नहीं है, यह विमान हमारी जरूरत है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर दाखिल सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। इस डील पर सबसे ज्यादा उंगलियां राहुल गांधी और कांग्रेस ने उठाई थी। राहुल गांधी ने सरकार के साथ-साथ रिलायंस ग्रुप और अनिल अंबानी पर इस डील से फायदा उठाने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अनिल अंबानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला देकर रिलायंस ग्रुप और मुझ पर लगे बेबुनियाद आरोपों को खारिज कर दिया है। मुझ पर इस डील में बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। जो राजनीति से प्रेरित हैं। और आज दूध का दूध पानी का पानी हो गया है।  राफेल डील को लेकर कोई संदेह नहीं है, यह विमान हमारी जरूरत है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर दाखिल सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। इस डील पर सबसे ज्यादा उंगलियां राहुल गांधी और कांग्रेस ने उठाई थी।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...