Breaking News

आरजेडी ने शेल्टर होम और कांग्रेस ने आरबीआई मुद्दे और नोटबंदी को लेकर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार होनेवाला है. बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लगातार दूसरे दिन लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इससे पहले वह शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को भी भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया था. वहीं, राजद सांसद जेपी यादव ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव जारी किया है. सदन की शुरुआत के मौके पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित और जनहित में विपक्ष को सदन चलने देने की अपील करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की बात कही थी. वहीं, विपक्ष द्वारा राफेल विमान विपक्ष राफेल सौदा, कृषि संकट, आरबीआई एवं सीबीआई जैसी संस्थाओं की स्वायत्तता जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहती है.

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को राम मंदिर, राफेल विमान सौदे, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग और तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के किसानों की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी. शीतकालीन सत्र के दौरान आनेवाले दिनों में लोकसभा में चार महत्वपूर्ण विधेयक एवं तीन अध्यादेश सदन की मंजूरी के लिए रखे जा सकते हैं. साथ ही प्राकृतिक आपदा, कृषि संकट, संघीय ढांचे के मुद्दे, राफेल सौदा, बेरोजगारी, सीबीआई जैसी संस्थाओं के स्वायत्तता के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, प्राकृतिक आपदा, कृषि संकट, संघीय ढांचे का मुद्दा, राफेल सौदा, बेरोजगारी, नोटबंदी, सीबीआई, आरबीआई जैसी संस्थाओं की स्वायत्तता के मुद्दे पर भी नियम 193 के तहत आनेवाले दिनों में चर्चा हो सकती है.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...