Breaking News

विकासपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम को केजरीवाल ने किया संबोधित, कहा- दिल्ली की कच्ची कालोनियों को तोड़ना चाहती है मोदी सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली की कच्ची कालोनियों को तोड़ना चाहती है. उन्होंने ये भी कहा कि वह कच्ची कालोनियों के लिए काम करते रहेंगे. विकासपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, “जैसे ही हमारी सरकार बनी, हमने 3 महीने के अंदर कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया. आज तीन साल हो गए, मोदी जी ने वो प्रस्ताव पास नहीं किया. बल्कि रात-दिन मेहनत करके कच्ची कालोनियों को पक्का करने का प्रस्ताव बनाने वाले सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस कर दिया.“ विकासपुरी में सीवर डालने के काम की शुरुआत हुई है. इससे 33 कालोनियों को फायदा होगा.
केजरीवाल ने कहा, “सत्येंद्र जैन, एक साल पहले मेरे पास एक प्रस्ताव लाए और कहा कि कच्ची कालोनियों को पक्का करने में वक्त लग रहा है लेकिन तब तक हम सभी कच्ची कॉलोनियों का विकास कर देते हैं. सत्येंद्र जैन सभी कॉलोनियों में सड़कें, नालियां, सीवर, पानी देने का प्रस्ताव लेकर आए. यह 3,500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव था जिसे हमने पास कर दिया. अब दिल्ली की सभी कच्ची कालोनियों में एक साथ काम होने के टेंडर हो रहे हैं. एक साल के अंदर ये काम शुरू हो जाएंगे.“ केजरीवाल ने ये भी कहा, “कच्ची कालोनियों में विकास करने की वजह से मोदी सरकार ने सत्येंद्र जैन पर केस कर दिया है. चार्ज शीट में लिखा है कि आप दिल्ली की कच्ची कालोनियों को पक्का करने का जुर्म कर रहे हो. इसलिए ये केस किया गया है. अब सत्येंद्र जैन पर दबाव बना रहे हैं कि ये प्रस्ताव वापस लो. मैंने सत्येंद्र से पूछा तो उन्होंने कहा कि घबराना मत. मेरे ऊपर 100 केस कर दें तब भी मैं कच्ची कॉलोनियों को पक्का कर दूंगा.“
इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा,“अब सवाल ये है कि मोदी जी कच्ची कालोनियों को पक्का क्यों नहीं होने देना चाहते? ये लोग कच्ची कालोनियों में विकास क्यों नहीं करने दे रहे? उसका एक कारण है. प्रधानमंत्री जी खूब विदेश घूम रहे हैं. मोदी जी लंदन, जापान, पेरिस, अमेरिका, कनाडा घूम रहे हैं. उनको लगता है कि ये कच्ची कालोनियों वाले दिल्ली को गंदा कर रहे हैं. मोदी जी कहते हैं कि जब विदेश से कोई आता है तो
उन लोगों को कच्ची कालोनियों को देखकर शर्म आती है. कच्ची कालोनियों में चोरी होती है. वहां चोर रहते हैं. मैं कहता हूं कि मोदी जी, चोरी आप करते हो. पूरा देश जानता है कि राफेल डील में आप 36 हजार करोड़ रुपये डकार गए. कच्ची कॉलोनियों वाले चोरी नहीं करते. खबरदार जो इनको चोर कहा. बीजेपी वालों ने प्लानिंग कर रखी है कि अगर दोबारा इनकी सरकार आ गई तो ये सारी कच्ची कालोनियों को तोड़ देंगे. लेकिन जब तक केजरीवाल जिंदा है, हम टूटने नहीं देंगे. दिल्ली की कच्ची कालोनियों को हम लंदन, पेरिस बना कर दिखाएंगे. कच्ची कालोनियों में हमारे भाई रहते हैं. कच्ची कालोनियों में भारत के लोग रहते हैं. कच्ची कालोनियों में पाकिस्तानी नहीं रहते. हम कच्ची कालोनियों में सड़कें बनाएंगे. स्ट्रीट लाइट लगाएंगे. पानी देंगे. सीवर डलवाएंगे. इज्जत की जिंदगी देंगे.“

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...