Breaking News

मध्य प्रदेश : कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, मुख्यमंत्री पद के लिए तीन नेताओं की दावेदारी : मोदी

लखनऊ / नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के कामकाज को चैलेन्ज करने को लेकर  कांग्रेस पर तंज कसा. भाजपा सरकार के 15 साल के शासन को कांग्रेस की तरफ से चुनौती दिए जाने का बुधवार को मखौल उड़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उसके मुख्यमंत्री पद के तीन उम्मीदवार हैं जो एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल राज्य के विकास के बारे में सोच नहीं सकता.पांच लोकसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने वीडियो संवाद में मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा नेता प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए महत्वकांक्षा पाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा ‘बीमारू’ से ‘बेमिसाल’ राज्य में बदल दिया गया है.

पीएम मोदी ने संभवत: राज्य में विपक्षी दल के तीन प्रमुख नेताओं कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के संदर्भ में कहा,‘कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं और एक दर्जन से ज्यादा कतार में हैं।’

उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा,‘जब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की महत्वाकांक्षा मुख्यमंत्री बनने की हो तो वे लोगों के विकास के बारे में नहीं सोच सकते। आपको उनके झूठ जनता के सामने उजागर करने चाहिए।’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास इस चुनावी राज्य में कोई मुद्दा नहीं है और सत्तारूढ़ प्रदेश सरकार द्वारा किये गए चौमुखी विकास कार्यों से वह हताश हो गई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का विरोध करने के लिये कोई मुद्दा नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार को निशाना बनाने के लिये पाकिस्तान और बांग्लादेश की तस्वीरों का इस्तेमाल किया और ‘वह ‘फर्जी खबरों’’ का सहारा भी ले रही है.

कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ किये जा रहे ‘दुष्प्रचार’ का जवाब कैसे दिये जाए, तो मोदी ने कहा कि उन्हें इसे ‘मनोरंजन’ के तौर पर लेना चाहिए। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘आपको इसका आनंद लेना चाहिए। गंभीरता से न लें।’

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी सरकार के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ से गरीब परिवारों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बेहद संतुष्टि मिली है। मोदी ने कहा,‘यह ऐसा काम है जिसे गरीब कभी नहीं भूलेगा और हमेशा हमें आशीर्वाद देगा। अगर गरीब मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।’

Loading...

Check Also

क्या कछुआ-खरगोश की राजनीतिक रेस में भी कछुआ ही बाजी मारने में कामयाब होगा : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : हममे से हर किसी ने कछुए और खरगोश की कहानी ...