Breaking News

फोर्ब्स इंडिया 2018: देश के सौ अमीरों की सूची में 11वीं बार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी नंबर 1बने

लखनऊ : फोर्ब्स इंडिया ने देश के सौ अमीरों की वर्ष 2018 की सूची(Forbes India Rich List 2018) जारी की है. लगातार 11 वीं बार रिलायंस इंडस्ट्रीज  के चेयरमैन मुकेश अंबानी नंबर बने हैं. 47.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय बनकर उभरे हैं. रुपये में गिरावट के बावजूद भारतीय उद्योगपतियों की सेहत पर फर्क नहीं पड़ा. अंबानी की संपत्ति इस साल 9.3 अरब डॉलर यानी 930 करोड़ रुपये बढ़ी है. इस प्रकार देखें तो हर दिन मुकेश अंबानी ने 2.54
करोड़ रुपये जोड़े, जिससे 365 दिन में उनकी कमाई 930 करोड़ के आंकड़े को छू सकी. इस साल भी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रहे. उनकी संपत्ति दो अरब डॉलर बढ़कर 21 अरब डॉलर पर पहुंच गयी है. आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति 1.8 अरब डॉलर बढ़ी है और वह 18.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं.हिंदुजा बंधु 18 अरब डॉलर तथा पलोनजी मिस्त्री 15.7 अरब डॉलर के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं.

शीर्ष 10 अमीर भारतीयों की सूची में छठें नंबर पर शिव नाडार (14.6 अरब डॉलर), सातवें पर गोदरेज परिवार (14 अरब डॉलर), आठवें नंबर पर दिलीप सांघवी (12.6 अरब डॉलर), नौवें पर कुमार बिड़ला (12.5 अरब डॉलर) और दसवें नंबर पर गौतम अडाणी (11.9 अरब डॉलर) शामिल रहे हैं. फोर्ब्स एशिया की संपादक (भारत) नाजनीन करमाली ने कहा, ‘‘एक चुनौतीपूर्ण साल में जब रुपया काफी कमजोर हुआ है, शीर्ष 100 अमीर भारतीय अपनी संपत्ति बचाये रखने में सफल रहे हैं. इसके अलावा नये अरबपतियों की संख्या भी बढ़ी है जिससे पता चलता है कि भारत में उद्यमिता की ऊर्जा अधिक हुई है.’’प्रतिशत के हिसाब से बायोटेक उद्यमी किरण मजुमदार-शॉ की संपत्ति सर्वाधिक बढ़ी है. उनकी संपत्ति 66.7 प्रतिशत बढ़कर 3.6 अरब डॉलर पर पहुंच गयी है. वह सूची में 39वें स्थान पर हैं.इस सूची में चार महिलाएं हैं.फोर्ब्स ने जारी बयान में कहा कि देश के शीर्ष 100 अमीरों में से 11 लोगों की संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक बढ़ी है. शीर्ष 100 अमीरों की सामूहिक संपत्ति इस दौरान बढ़कर 492 अरब डॉलर हो गयी है.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...