Breaking News

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की रोमांचक जीत,जाने इंडिया के हार का कारण

लखनऊ : भारत-इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की रोमांचक जीत हुई. एक समय में लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच ड्रॉ करने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन इंग्लैंड ने 464 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को 345 रनों पर समेट दिया और 118 रनों से टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. मैच के चौथे दिन ही इंग्लैंड टीम इंडिया पर हावी हो गई थी लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बढ़िया मुकाबला किया और इंग्लैंड को बड़ी जीत से रोका.

 

मैच में टीम इंडिया 464 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में ही संकट में आ गई थी, जब केवल दो रन के स्कोर पर उसके तीन अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 46) ने शानदार बल्लेबाजी की और दिन का खत्म होने तक भारत ने मैच की चौथी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर कुछ हद तक वापसी के संकेत दिए लेकिन पांचवे दिन टीम इंडिया की हार को टाल नहीं सकी.

यह मैच कई उतार चढ़ाव से भरपूर रहा है हालाकि ज्यादातर इंग्लैंड ही टीम इंडिया पर हावी रहा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी कुछ मौकों पर वापसी के संकेत दिए. लेकिन आखिरकार इंग्लैंड खुद को मैच में इंग्लैंड को इतना आगे ले गया, कि वहां से टीम इंडिया की वापसी मुश्किल होती चली गई. मैच के चौथे दिन के अंत तक ही इंग्लैंड भारत पर पूरी तरह से हावी हो गया था.

जाने कौन खास कारण है  टीम इंडिया की हार के 

1. भारतीय बल्लेबाजी, की नाकामी
इस मैच में टीम इंडिया की हार का सबसे खास कारण टीम इंडिया की बल्लेबाजी में नाकामी ही रहा. भारतीय बल्लेबाज, खास तौर पर शीर्षक्रम, बल्लेबाजी के लिए माकूल पिच पर बुरी तरह नाकाम रही. वह तो हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को सम्मानजनक वापसी दिला दी वरना टीम इंडिया की चौथे दिन ही हार हो सकती थी. शिखर धवन पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा ने भी पहली पारी में केवल 37 रन ही बनाए थे, तो दूसरी पारी में वे खाता खोलने में भी नाकाम रहे. यही हाल

2.इंडिया के  गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी न हो पाना
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कोई बहुत खराब गेंदबाजी नहीं, बल्कि बढ़िया गेंदबाजी ही की, लेकिन वे जरूरी मौकों पर अपना श्रेष्ठ नहीं दे सके जो टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया. पहली पारी में कुक और मोईन अली की साझेदारी और दूसरी पारी में कुक और रूट की साझेदारी को न तोड़ पाना भारतीय गेंदबाजों को बहुत महंगा पड़ गया. हालांकि टीम ने चौथे दिन कुक और रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड को तेजी से रन बनाने नहीं दिए, लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी.

3. ईशांत शर्मा का ऐन मौके पर चोटिल होना
ईशांत शर्मा दूसरी पारी में केवल 8 ओवर ही फेंक सके. चौथे दिन केवल एक ही ओवर फेंकने के बाद उनके पैर में तकलीफ हुई और वे फिर मैदान पर गेंदबाजी नहीं कर सके. उन्हें टखने में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. ईशांत की अनुपस्थिति का असर टीम इंडिया की गेंदबाजी में साफ तौर पर दिखाई दिया. इसका फायदा एसिस्टर कुक और जो रूट ने बखूबी उठाया और 259 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया.

4. विराट कोहली की खराब कप्तानी
इस मैच में विराट की कप्तानी का खासा असर भी दिखा. विराट ने सबसे बड़ी गलती तीसरे दिन ही रिव्यू लेने में जल्दबाजी की और अपने रिव्यू गंवा दिए. गेंदबाजी में बदलाव में भी विराट के फैसले कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा सके. फिल्डिंग पर भी कई मौकों में विराट की चूक दिखाई दी. हालाकि ऐसा नहीं रहा कि विराट हमेशा ही गलत फैसले लेते रहे. कई बार ऐसा भी लगा कि वे बेहतर फैसले ले सकते थे.

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...