Breaking News

17 सितंबर से शुरू हो सकती है RRB ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा, जाने कैसे निकलेगे अपना एडमिट कार्ड

लखनऊ-नई दिल्ली : RRB Recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है.नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप डी (Group D) के 63 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो सकती है. उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख (RRB Group D Exam Date) की घोषणा का लंबे समय से इंतजार था. भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) लेवल 1 (ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) के 63 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है. ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भी कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) से संबंधित अन्य जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही जारी कर देगा.RRB Group D Exam Pattern​


ऑबजेक्टिव टाइप (कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा)
क्वेश्चन: 100
समय: 90 मिनट
विषय: मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस

RRB Group D Admit Cardको इसकी वेबसाइट्स पर जाकर कर डाउनलोड कर पाएंगे 
1) RRB Ahmedabad
2)RRB Ajmer
3)RRB Allahabad
4)RRB Bangalore
5)RRB Bhopal
6)RRB Bhubaneshwar
7)RRB Bilaspur
8)RRB Chandigarh
9)RRB Chennai
10)RRB Gorakhpur
11)RRB Guwahati
12)RRB Jammu
13)RRB Kolkata
14)RRB Malda
15)RRB Mumbai
16)RRB Muzaffarpur
17)RRB Patna
18)RRB Ranchi
19)RRB Secunderabad
20)RRB Siliguri
21)RRB Thiruvananthapuram
आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन (Alp & Technicians) के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. हर दिन 3 शिफ्टों में भर्ती परीक्षा हो रही है. ग्रुप सी (RRB Group C) की परीक्षा 4 सितंबर तक होनी है.

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...