Breaking News

साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को लगेगा,आइये जाने कुछ खास बाते

लखनऊ : साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को पड़ेगा. इससे पहले 2018 में सूर्य ग्रहण 15 फरवरी और 13 जुलाई को लगा था. पृथ्वी अपनी धुरी पर निरंतर घुमते रहने के साथ-साथ सौरमंडल में सूर्य का चक्कर भी लगाती है. जब सूर्य व पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है तो वह सूरज की कुछ या सारी रोशनी रोक लेता है. जिससे धरती पर साया फैल जाता है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है

आइए जानते हैं साल के तीसरे और आखिरी सूर्य ग्रहण से जुड़ी 5 खास बातें…

1. साल का आखिरी सुर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसे नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ पश्चिमी एशिया, साउथ कोरिया, मास्को, चीन जैसे कई देशों के लोग देख पाएंगे. लंदन में सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगा.

2. भारत में इस सूर्यग्रहण का सूतक काल 10 अगस्त की देर रात 12 घंटे पहले 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगा.

3. सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए यहां सूतक काल का प्रभाव ना के बराबर ही माना जाएगा.

4. नासा के अनुसार 2019 में भी तीन सूर्य ग्रहण देखने को मिलेंगे. 2019 में पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को, दूसरा 2 जुलाई को और तीसरा 26 अगस्त को पड़ेगा.

5. बता दें, 13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगा था. इससे पहले 15 फरवरी को साल 2018 का पहला सूर्य ग्रहण लगा था.
6. बता दें, 13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगा था. इससे पहले 15 फरवरी को साल 2018 का पहला सूर्य ग्रहण लगा था.

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...